गांधी प्रतिमा हजरतगंज में मौन जुलूस निकालकर स्नेहा कुशवाहा के हत्यारों को फांसी एवं शहीद स्नेहा को न्याय दिलाने की बुलंद की गई आवाज-कुशवाहा

A silent procession was taken out at Gandhi statue in Hazratganj and a voice was raised to hang the murderers of Sneha Kushwaha and get justice for martyr Sneha- Kushwaha
 
A silent procession was taken out at Gandhi statue in Hazratganj and a voice was raised to hang the murderers of Sneha Kushwaha and get justice for martyr Sneha- Kushwaha
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।  कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में बिहार की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की बनारस में उत्पीड़न एवं शोषण तथा बलात्कार करने के बाद दर्दनाक हत्या  कर दी गई परंतु बनारस प्रशासन ने उपरोक्त बालिका की हत्या को गंभीरता से नहीं लिया जबकि बालिका के परिवार वाले पुलिस प्रशासन के न्याय पाने के लिए चक्कर काटते रहे

क्योंकि हत्यारों को भारतीय जनता पार्टी के एक तथा कथित बड़े राजनेता का संरक्षण प्राप्त होने के कारण घटना की रिपोर्ट बड़ी मुश्किल में बनारस पुलिस ने 10 दिन बाद दर्ज की परंतु हत्यारों को आज तक गिरफतार नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर एसोसिएशन में आक्रोश व्याप्त है

 जिसको लेकर आज राजधानी लखनऊ में डॉ भीमराव अंबेडकर भवन बापू भवन चौराहा से विधानसभा मार्ग से लेकर हजरतगंज में गांधी प्रतिमा तक मौन जुलूस निकालकर गांधी प्रतिभा पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र कुशवाहा ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों को फांसी की सजा तथा स्नेहा कुशवाहा को न्याय न्याय दिलाने की मांग की है उपरोक्त अवसर पर नरेश कुमार सैनी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा कुशवाहा महासभा, सुषमा रावत अशोक कुमार पटेल मुरारी लाल मौर्य आदि सहित लोगों ने प्रशासन की उपस्थिति में विरोध दर्ज कराकर स्नेहा कुशवाहा के लिए न्याय मांगा।

Tags