Powered by myUpchar

विद्यालय तथा परिवार के बीच मजबूत साझेदारी ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है

A strong partnership between school and family lays the foundation for a bright future for children
 
A strong partnership between school and family lays the foundation for a bright future for children
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, विराज खंड-5 में कक्षा नर्सरी से कक्षा चौथी तक के लिए पैरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की शिक्षण-पद्धति, पाठ्यक्रम एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी देना था।

अभिभावकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बनाए गए अनुभवात्मक एवं समावेशी पाठ्यक्रम की विशेषताओं से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार विद्यालय छात्रों के संपूर्ण विकास पर बल देते हुए आवश्यक कौशल, जैसे संवाद-क्षमता, आलोचनात्मक चिन्तन और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है।

कार्यक्रम में भाषा संवर्धन हेतु चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला गया, जिनमें फोनेटिक्स, कविता पाठ, कहानी लेखन तथा संवाद कौशल विकास प्रमुख हैं। खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यालय में आयोजित की जाने वाली नियमित योग कक्षाओं, पी.टी. , इनडोर व आउटडोर गेम्स एवं वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी भी साझा की गई।
विद्यालय द्वारा संचालित विशेष पाठ्यक्रमों, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी अभिभावकों को विस्तार से बताया गया।
प्रधानाचार्या रचना मिश्रा ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि विद्यालय तथा परिवार के बीच मजबूत साझेदारी ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण संवाद एवं सहभागिता के साथ हुआ, जिसमें अभिभावकों ने विद्यालय की प्रयासों की सराहना की।

Tags