Powered by myUpchar

परिषदीय स्कूल के छात्र ने मनवाया अपनी मेहनत का लोहा, नवोदय की परीक्षा में पाई सफलता

A student of council school proved his hard work and got success in Navodaya exam
 
A student of council school proved his hard work and got success in Navodaya exam
बलरामपुर। मेहनत करने वाले को  सफलता जरूर मिलती है। कुछ ऐसा ही प्राथमिक विद्यालय आदमपुर के छात्र ने यह साबित किया है।


शिक्षा क्षेत्र  श्रीदत्तगंज के कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र अथर्व प्रताप सिंह ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा में सफलता हासिल की है। 


उसकी मेहनत ने उसे सफलता दिलाई है। अथर्व अब परिषदीय स्कूल से निकल कर कक्षा छह से शिक्षा दीक्षा नवोदय विद्यालय से प्राप्त करेगा। 

उसकी इस सफलता से अथर्व के पिता राकेश सिंह व माता रूबी सिंह खुद को गौरांवित महसूस कर रहे है।


अथर्व अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता पिता व अपनी मेहनत को दिया।


अथर्व की सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीदत्तगंज सहित अन्य शिक्षकों ने मिठाई खिला कर उसे शुभकामना देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य कि कमाना की है।

Tags