एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के बीबीए विभाग में शनिवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया
Teacher-parent meeting was organized on Saturday in the BBA department of MLK PG College, Balrampur.
Sat, 13 Apr 2024

बलरामपुर ( वैभव ) एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के बीबीए विभाग में शनिवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन हेतु विचार विमर्श किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष बीबीए डॉ राहुल विशेन ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य होता है कि माता-पिता को महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की प्रगति को समझने के साथ साथ शैक्षणिक या व्यवहार संबंधी समस्याओं, यदि कोई हो, का समाधान खोजने में सहायता करना है। उन्होंने अभिभावकों से अपने पाल्यों के शैक्षिक उन्नयन के लिए आवश्यक सुझाव मांगे। अभिभावकों ने भी विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं की सराहना करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ पवन कुमार सिंह व सिद्धार्थ मोहन्ता मौजूद रहे।