संत एस0 राम इंटर कॉलेज में समर कैंप के तहत 3 दिवसीय भगवद् गीता श्लोक एवं बाल संस्कार पाठमाला का शुभारंभ
3 -day Bhagavad Geeta Shloka and Bal Sanskar Pathamala launched under Summer Camp at Sant S Ram Inter College
Fri, 6 Jun 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।
जानकीपुरम विस्तार स्थित संत एस0 राम इंटर कॉलेज में समर कैंप के अंतर्गत गीता परिवार के संस्थापक, परंपूज्य स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज के प्रतिनिधियों द्वारा तीन दिवसीय भगवद् गीता के श्लोक और बाल संस्कार पाठमाला का शुभारंभ किया गया।
जानकीपुरम विस्तार स्थित संत एस0 राम इंटर कॉलेज में समर कैंप के अंतर्गत गीता परिवार के संस्थापक, परंपूज्य स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज के प्रतिनिधियों द्वारा तीन दिवसीय भगवद् गीता के श्लोक और बाल संस्कार पाठमाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मिथलेश कनौजिया एवं उपप्रधानाचार्य श्री अमित बाजपेई की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस पाठमाला में विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें सविता राजपूत, सुहानी राजपूत, अंशिका वर्मा, शाम्भवी राज, समीक्षा राजपूत, प्रियंका सिंह भदौरिया, अनुष्का कनौजिया, स्नेहा राज, अनुष्का मौर्या, इश्का, मानसी, सृष्टि वर्मा, दामिनी, पंखुड़ी यादव, नंदनी यादव, अनुराधा यादव, वैभव, शुभम रावत, राज सिंह, मनजीत, प्रिंस, अंशु राज, अनमोल वैश्य, अमन चैहान, ओम कुमार कनौजिया, प्रिंस राज, सचिन रावत एवं ऋषि राज शामिल रहे।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में भगवद् गीता के श्लोकों के माध्यम से संस्कारों और नैतिक मूल्यों को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।