यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में कुल 1440 किए गए चालान

A total of 1440 challans were issued by the traffic police under various sections
 
A total of 1440 challans were issued by the traffic police under various sections
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय). पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय के निर्देशन में  यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान  शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ प्रवर्तन की की गयीर :-
यातायात पुलिस द्वारा खुन-खुन जी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। 


यातायात पुलिस द्वारा एयरटेल सर्किल ऑफिस में कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों के सन्दर्भ में अवगत कराते हुये सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों/तिराहों पर वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें,

ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करनें के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। तथा यातायात जागरूकता से सम्बन्धित पम्पलेट वितरण कर जनसामान्य को जागरूक किया गया। जनपद-लखनऊ की यातायात व्यवस्था में नियुक्त यातायात निरीक्षकगण/उप निरीक्षकगण द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करने के उपरान्त भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध जनपद के चौराहों/तिराहों पर  यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में कुल 1440 चालान किय गये जिसमें की गयी ई-चालानी कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः--


1. दो पहिया वाहन पर हेल्मेट ना धारण- 690
2. नो-पार्किंग का उल्लंघन- 264
3. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट- 32
4. रेड लाईट जम्प- 253
5. रांग साईड- 71
6. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी- 43
    7.बिना डी0एल0 वाहन चलानाः- 15
8. अन्य चालान- 22
    जनसामान्य से अनुरोध है कि  यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखनें हेतु यातायात नियमों का पालन करें तथा यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Tags