जनपद के चौराहों/तिराहों पर यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में कुल 1877 किए गए चालान

A total of 1877 challans were issued by the traffic police under various sections at the intersections/triangles of the district
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। जनपद-लखनऊ की यातायात व्यवस्था में नियुक्त यातायात निरीक्षकगण/उप निरीक्षकगण द्वारा वाहन चालकों को प्रतिदिन जागरूक करने के उपरान्त भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध आज दिनांक 30.07.2024 जनपद के चौराहों/तिराहों पर  यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में कुल  1877 चालान किय गये जिसमें की गयी ई-चालानी कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः--
1. दो पहिया वाहन पर हेल्मेट ना धारण- 897
2. नो-पार्किंग का उल्लंघन- 418
3. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट- 76
4. रेड लाइट जम्प- 144
5. रांग साईड- 134
6. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी- 43
7. विना इंश्योरेंस के वाहन को चलाना- 27 
  
    जनसामान्य से अनुरोध है कि  यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखनें हेतु यातायात नियमों का पालन करें तथा यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Tags