525 मरीजों का चेकअप कर दवाई दी गई

525 patients were checked up and given medicines
 
525 patients were checked up and given medicines
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हरदोई द्वारा मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन हरदोई शहर के बावन चुंगी पर आयोजित किया गया, जिसमे कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा बी पी, सुगर, डायबिटीज, आदि के चेकअप के साथ आंखों का चेकअप, तथा मुफ्त दवाई का वितरण किया गया,

जिला अध्यक्ष राहुल सिंह फौजी तथा पूरी टीम द्वारा जिले में लगातार अच्छे कार्यों को सफलता पूर्वक किया जा रहा है, आज के कैम्प में लगभग 525 मरीजों का चेकअप कर दवाई दी गई, डॉक्टर टीम में डॉक्टर आर के सिंह, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर कुरैशी, डॉक्टर ए के वर्मा, सुशील कुमार सिंह, पुनीत सिंह चंदेल कैप्टन शिव बीर सिंह चौहान, आदि सभी लोग मौजूद रहे।

Tags