गांधी आश्रम दिल्ली में गांधी विनोबा विचार के लोगों का दो दिवसीय मेला, संपन्न हुई

Two day fair of people of Gandhi Vinoba ideology concluded at Gandhi Ashram Delhi
 
Two day fair of people of Gandhi Vinoba ideology concluded at Gandhi Ashram Delhi
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन को दुनिया ने अहिंसा दिवस के रूप में मनाना निश्चय किया है।गांधी ने सर्व धर्म  सद्भाव और समाज में कलंक अस्पृश्यता निवारण के लिए बहुत कार्य किए । पूना पैक्ट के आलोक में गांधी जी ने 24 सितंबर 1932 को हरिजन सेवक संघ जैसी बहुआयामी संस्था की भी रचना अपने हाथों से की।

जिसके प्रथम अध्यक्ष श्री घनश्याम दास बिड़ला और सचिव के रूप में सेवा के प्रतीक ठक्कर बापा ने दायित्व संभाला।।उसके बाद  माता रामेश्वरी नेहरू, वियोगी हरि, दीदी निर्मला देशपांडे , और वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर दादा डा शंकर कुमार सान्याल जी  (हावड़ा) गत 11 वर्ष से  आसीन हैं। हालांकि वे साढ़े चार दशक पहले एडवोकेट होकर भी हरिजन सेवा के कार्य से जुड़े थे। बंगाल राज्य के राज्य सचिव से यात्रा शुरू कर वे राज्य अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वर्तमान में  राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हैं।      वैसे तो प्रतिवर्ष समय समय पर कार्य समिति, केंद्रीय परिषद आदि के बैठके होती ही रही हैं। लेकिन मैं आंशिक समय ही दे पाता था।इस बार सभी बैठकों में स्नेहवश रहना हुआ।  27 जून को पूर्वान्ह 11 बजे गांधी जी ,टैगोर जी के विशाल चित्त पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर विनोबा जी की नाम माला से शुरुआत हुई।


 देश भर के सर्वोदय जगत के जो लोग इस बीच में भगवान के प्यारे हो गए। उनमें प्रमुख पवनार आश्रम की रमा ताई, कर्नाटक की।चन्नम्मा बहन, प्रस्थान आश्रम पठानकोट की।सुमति मित्तल, साबरमती आश्रम अहमदाबाद के अमृत भाई मोदी, आदि को मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शंकर कुमार सान्याल, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी दास , पूर्व सांसद श्री नरेश यादव, सचिव श्रीमती उर्मिला बहन, श्री संजय राय, गुजरात हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष श्री जयेश भाई।पटेल, सचिव डा राजेंद्र खिमानी,  सुघड़ आश्रम की प्रिया मौर्य, समिति।सदस्य पूर्व सांसद श्री राजू भाई परमार, महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री मोहन जोशी, सचिव प्रतिनिधि कृष्णा सिरसठ, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कुसुम जोहरी उपाध्यक्ष डा अशोक शुक्ला हरियाणा अध्यक्ष स्वामी शंकरानंद सचिव श्री दयाल सिंह, तेलंगाना अध्यक्ष श्री।जयपाल जी, केरल अध्यक्ष श्री गोपाल नायर सचिव डा जैकब, आंध्र प्रदेश बाजी चेनुपति विद्या विजयवाड़ा, उड़ीसा डा अरुंधति देवी, सदस्य डा आदित्य पटनायक, बिहार अध्यक्ष श्री रामकुमार मंडल,मध्यप्रदेश श्री राजेंद्र राधा कृष्ण मालवीय, हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष भाई जी, तमिलनाडु अध्यक्ष पी मारुति, सचिव श्री निवासन, असम अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद, सदस्य श्री सुधीर कुमार।

गोयल सेवाधाम उज्जैन,के  अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार भटनागर,  दिल्ली अध्यक्ष श्री श्रीभगवान शर्मा , बॉम्बे अध्यक्ष श्री देवराज सिंह , काशी विद्यापीठ के डा संजय कुमार, ईश्वर शरण आश्रम प्रयागराज के डा आनंद शंकर सिंह , गांधी स्मारक निधि संग्रहालय के निदेशक आदरणीय अब्बा मलाई जी चित्रकार हिना चक्रवर्ती, आदि ने अपने अपने राज्यों की।रिपोर्ट प्रस्तुत  की।  लेखक श्री नित्यानंद तिवारी , शंभू शाह , ठक्कर बापा स्कूल कैंप की प्रबंधक डा निशा त्यागी, के अलावा विनोबा विचार प्रवाह परिवार के सूत्रधार श्री रमेश भैया ने भी भाग लिया।    

प्रथम दिवस शाम को कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सांसद और अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री राजू भाई परमार का जन्म।दिन मनाया गया।साथ ही साथ रात 9 बजे हरिजन सेवक संघ जिस बड़े उद्देश्य को लेकर काम कर रही उस विराट काम से वर्षों से जुड़े भारत सरकार द्वारा राज्यसभा के लिए नामित स्वामी उमेश जी महाराज उज्जैन जिन्होंने आज ही शपथ ली वे सुधीर भाई गोयल के साथ गांधी जी की संस्था में सभी को भेंट देने आए। दूसरे दिन हरिजन सेवक।संघ का दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डा धनंजय कुमार जोशी ने अहिंसा के पाठ्यक्रम चलाने हेतु अनुबंध किया। अमिताभ जी के साथी पॉजिटिव ऋषि कुमार ने संस्था के छात्रवासों को सुदृढ़ करने की योजना।प्रस्तुत की। सामूहिक शांति रखकर समापन हुआ।

Tags