थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

A wanted accused of fraud was arrested by the Gomtinagar police station.
A wanted accused of fraud was arrested by the Gomtinagar police station.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 344/2023 धारा 406/420/411 भा0द0०वि० से सम्बन्धित अभियुक्त मोहम्मद आरिफ पुत्र अजीज अहमद निवासी ग्राम महेवागंज सिंगारपुर थाना कोतवाली नगर जनपद लखीमपुर खीरी, हालपता ग्राम छतौनी थाना नगराम जनपद लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर शहीद पथ फ्लाई ओवर के नीचे से ग्वारी चौराहा मार्ग गोमतीनगर से दिनांक 08.5.2024 को 20:42 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर गाडी नं0 UP32JQ5607 रंग ब्लैक बरामद की गयी।

अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि  दिनांक 06.6.2023 को आवेदक  रोशन लाल पुत्र रामकुमार नि० महिपतमऊ अन्धे की चौकी हरदोई रोड लखनऊ मो0न0 9889031275 के प्राप्त एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित बदस्तखती हिन्दी मे पठनीय खुद के बताते बावत प्रतिवादी द्वारा वादी के साथ धोखाधडी कर दो पहिया वाहन सं0 UP32JQ 5607 मोटर साइकिल हड़प लेने विषयक दाखिल किया दाखिल किया । दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 344/2023 धारा 406/420 भादवि0 बनाम मो0नं0 8303681626 बतफ्तीशी उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना गोमती नगर लखनऊ के पंजीकृत किया गया था।

दिनांक 08.5.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मोहम्मद आरिफ पुत्र अजीज अहमद निवासी ग्राम महेवागंज सिंगारपुर थाना कोतवाली नगर जनपद लखीमपुर खीरी, हालपता ग्राम छतौनी थाना नगराम जनपद लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर शहीद पथ फ्लाई ओवर के नीचे से ग्वारी चौराहा मार्ग गोमतीनगर से 20:42 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर गाडी नं0 UP32JQ5607 रंग ब्लैक बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Share this story