थाना आशियाना पुलिस टीम द्वारा युवती को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि वादिनी मुकदमा की तहरीर (प्रकरण वादिनी को प्रेमजाल में फंसाकर वादिनी के साथ शारीरिक संबंध बनाना एवं बाद में मार पीट लड़ाई झगड़ा करना एवं विपक्षी के द्वारा वादिनी की कान की बाली, रूपये एवं क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में) के आधार पर थाना आशियाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-0231/2024 धारा- 376(2)(N)/323/380/506 भादवि में वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अति०प्र०नि० श्री श्याम प्रकाश शर्मा द्वारा पतारसी सुरागरसी एवं मुखबिर खास को मामूर किया गया।
दिनांक 03.07.2024 को अति०नि० श्री श्याम प्रकाश शर्मा द्वारा मय हमराह पुलिस बल के मुकदमा उपरोक्त में वाँछित अभियुक्त संतोष मौर्या पुत्र स्व० मुन्नु लाल निवासी- 1/50 रश्मिखण्ड थाना आशियाना लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर स्मृति उपवन गेट के पास से समय करीब 11.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त संतोष मौर्या उपरोक्त को जुर्म अन्तर्गत धारा- 376(2)(N)/323/380/506 भादवि से अवगत कराते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।