Powered by myUpchar

नारी का आत्मविश्वास ही उसके आगे बढ़ने के द्वार खोलता है

A woman's self-confidence opens the doors for her to progress
 
A woman's self-confidence opens the doors for her to progress
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।महिला सुरक्षा और सम्मान को समर्पित जागते रहो भारत यात्रा 21वें दिन गुजरात के गांधीनगर से वडोदरा पहुंची। यात्रा में प्रथम बार राजनीतिक दल प्रजा डेमोक्रेटिक पार्टी ने जागते रहो भारत यात्रा के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर यात्रा संयोजक राजेन्द्र यादव ने कहा कि जागते रहो भारत यात्रा सरकारी गैरसरकारी प्रायोजित कार्यक्रम नहीं ,जन सहयोग आधारित अभियान है । इसलिए हम राजनीतिक इच्छाशक्ति का महिला के विरूद्ध होने वाले अपराध से मुक्ति के प्रयास का स्वागत करते हैं। सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर वडोदरा के लालघोड़ा चौक क्षेत्र में आयोजित सभा में यात्री दल की सदस्य गुजरात की जम्मूबेन ने कहा कि नारी का आत्मविश्वास ही उसके आगे बढ़ने के द्वार खोलता है।

समूह के साथ बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में जागते रहो भारत यात्रा संयोजक ने  यात्रा के प्रारूप, समयावधि, यात्रा क्षेत्र और जनजागरण की रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया कि शहर में पदयात्रा, संगोष्ठी, प्रैस कॉन्फ्रेंस, नुक्कड़ नाटक, अग्रणी महिलाओं के समाधि स्थल पर जाकर सम्मान प्रकट करना शामिल है।

उन्होंने आगे बताया कि यात्रा के विषय की गम्भीरता को हर वर्ग और स्थान पर समझा जा रहा है। यही कारण है कि यात्रा के विचार और प्रारूप पर चार संस्थाओं ग्रामीण विकास मण्डल हरियाणा, गांधियन सोसायटी ट्रस्ट दिल्ली, राष्ट्रीय युवा योजना और इनरव्हील क्लब माउंट आबू ने पहल की थी। लेकिन बीस दिन के बाद  देश भर के अस्सी से अधिक महिला समूह,सामाजिक, आध्यात्मिक संगठन महिला सुरक्षा और सम्मान के मुद्दे पर  साथ खड़े हैं ।

यहां प्रजा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के साथ महिला प्रभारी भविष्य परमार ने यात्री दल का स्वागत किया। वडोदरा से सूरत जाते हुए किम नगर में किम एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालय में  आयोजित सम्मेलन में गांधीवादी विचारक उत्तम भाई परमार ने कहा  कि गांधी मार्ग स्त्री सम्मान का सहज रास्ता है। उन्होंने आगे कहा कि मां बाप को अपनी बेटियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जीवन में आने वाली कठिन से कठिन परिस्थिति के लिए शिक्षण देने की ज़रूरत है। उत्तमभाई परमार ने बताया कि जब मेरी बेटी कालेज अध्य्यन के लिए बाहर गई

तो मैंने उसे समझाया था कि यदि तुम्हारे साथ बुरे से बुरा जघन्य अपराध  हो जाए तो रोना नहीं लड़ना है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों को नारी सम्मान की शपथ दिलाई गई। किम नगर से निकल कर यात्री दल ने सूरत के प्रसिद्ध त्रिदेव दादा भगवान मन्दिर में हजारों की संख्या में उपस्थित मन्दिर दर्शनार्थियों को यात्रा पत्र वितरित किए

Tags