प्रेम विवाह की जिद में हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ी युवती, घंटों बाद उतरी नीचे
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब प्रेम विवाह की मांग को लेकर एक युवती हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गई। युवती का स्पष्ट कहना था कि जब तक उसकी शादी उसके प्रेमी से तय नहीं की जाएगी, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगी।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। टावर की ऊंचाई और उसमें दौड़ रही हाई वोल्टेज लाइन को देखकर मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और युवती को समझाने का प्रयास करने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती काजल सुबह अपने प्रेमी सोनू से विवाह की मांग को लेकर बिजली के टावर पर चढ़ गई थी। ग्रामीणों और परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। काजल का कहना था कि यदि शादी की सहमति नहीं मिली तो वह नीचे नहीं उतरेगी।
काफी देर तक चले प्रयासों और बातचीत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। गांव के प्रधान ने बताया कि युवती को सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया गया है। वहीं, लड़के के परिवार की ओर से विवाह के लिए सहमति दिए जाने के बाद मामला शांत हो गया। घटना के बाद प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, क्योंकि किसी भी तरह की अनहोनी टल गई।
