गांधी प्रतिमा पर पत्रकार की नृशंस हत्या को लेकर आईना ने शांतिपूर्ण किया विरोध

Aaina staged a peaceful protest against the brutal murder of the journalist at the Gandhi statue
 
Aaina staged a peaceful protest against the brutal murder of the journalist at the Gandhi statue
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन, आईना ने गांधी प्रतिमा पर बैठकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज किया। इस शांतिपूर्ण विरोध में आईना के पदाधिकारी सहित कई टीवी चैनल के पत्रकार और समाचार पत्रों के संवाददाताओं ने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया सभी पत्रकारों ने प्रमुखता से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की। पत्रकारों में इस  हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला। आईना के राष्ट्रीय महासचिव अरूण मिश्रा ने कहा पत्रकारों की हत्या और उन पर जुर्म किया जाना भारी चिंता का विषय है।

 

उत्तर प्रदेश में हुई कई पत्रकार हत्याओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया जब पत्रकारों के साथ अन्याय और हत्या होती है तो पत्रकार अपना विरोध प्रदर्शन करते हैं पत्रकारों पर हमले इस बात के संकेत हैं कि हमें भयभीत  करते हुए डराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि हम अपने आत्मबल से बिल्कुल टूट जाए।

हमारी सरकार से यही मांग है कि सभी पत्रकारों को अपनी आत्म सुरक्षा के लिए कम समय में न्यूनतम दर पर आर्म्स लाइसेंस दिया जाए। इसके साथ ही पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए।आईना के राष्ट्रीय सलाहकार सुशील दुबे ने अपने वक्तव्य में पत्रकारों की पीड़ा और उनके दर्द को साझा करते हुए कहा की जो गांव कस्बे और सच्चे पत्रकार हैं, हमें उनके कलम की स्याही नहीं सूखने देनी है उनकी सच्ची लेखनी को लेकर आए दिन उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। उनका शोषण किया जाता है या फिर उनकी हत्या कर दी जाती है। हमें उनकी सुरक्षा करनी है ।

मैं माननीय योगी जी से उनकी सुरक्षा की मांग करता हूं।आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, आईना के सचिव एन आलम, उपाध्यक्ष नौशाद भाई, नफीस भाई  सहित कई पत्रकारों ने अपने वक्तव्य देकर इस जघन्य हत्याकांड पर आक्रोश व्यक्त किया।

Tags