दिव्यांगजनो के आदर्श है,भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता राइडर आमिर सिद्दीकी
India's first international awareness rider Aamir Siddiqui is a role model for the disabled.
Jan 10, 2025, 07:16 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।विश्व की सबसे लंबी सुगम्य जागरूकता राइड 6000 किमी की दूरी को श्री आमिर द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से 20 दिनों में तय किया गया। राइड का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना, सशक्त बनाना, उनकी गरिमा, समानता और स्वतंत्रता को बढ़ाना तथा एक समावेशी समाज विकसित करना था।
सुगम्य जागरूकता राइड का फ्लैग ऑफ पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक पैरालिंपियन गोल्ड मेडलिस्ट द्वारा किया गया, यह राइड 15 दिसम्बर, 2024 को इंडिया गेट, नई दिल्ली से शुरू होकर 12 राज्यो के सवाई माधोपुर, उज्जैन, मालेगांव, पुणे, सतारा, गोवा, मंगलुरु, त्रिस्सूर, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, धनुषकोड़ी (श्रीलंका बॉर्डर), पॉन्डिचेरी, तिरुपति, कर्नूल, हैदराबाद, नागपुर, सागर, झाँसी, ग्वालियर, मथुरा, फरीदाबाद इत्यादि शहरों के दिव्यांगों को सुगम्यता एवं दिव्यांग अधिकार अधिनियम के बारे में जागरूक करते हुए 3 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के इंडिया गेट में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस राइड का आयोजन संगति फाउंडेशन के द्वारा किया गया, इस फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुधीर धीर एवं मिस अलका सेलोट अस्थाना है, संगति फाउंडेशन दिव्यांगों के सशक्तिकरण और अधिकारों की दिशा में निरंतर कार्यरत है।
श्री आमिर ने लोकसभा चुनाव 2019, विधानसभा चुनाव दिल्ली 2020 में डिसेबल्ड फ्रेंडली इलेक्शन बूथ बनाकर भारत का नाम पुरे विश्व में ऊँचा किया। अतुल्य भारत, सुगम्य भारत, नशा मुक्त भारत, कैंसर, सीपीआर, साइबर अपराध, रक्तदान, वस्त्र-दान, नेत्र-दान, अंग-दान, ट्रैफिक अवेरनेस, पृथ्वी बचाओ, जल बचाओ, बच्ची बचाओ, शिक्षा का महत्व, बलात्कार मुक्त भारत, महिला सशक्तीकरण आदि के लिए अभी तक अपनी रेट्रोफिटेड स्कूटी से 70 हज़ार किमी से ज्यादा की जागरूकता राइड कर चुके है जिसके लिए आमिर का नाम गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चूका है।
आमिर स्वयं दिव्यांग होते हुए भी पिछले 20 वर्षों से दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं, कई गैर सरकारी संगठनों की मदद से सिलाई मशीनें, कैलीपर्स, बैसाखी, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल और सेनेटरी पैड आदि वितरित किए। कोरोना काल मे भी हजारो दिव्यांगों को स्वच्छ भोजन, राशन, कपड़े, मास्क और दवाई आदि का वितरण किया।
दिव्यांगो को जागरूक करने तथा सामाजिक कार्य करने के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चूका है, मंत्रियों और कई मुख्यमंत्रियों से प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके है, आमिर द्वारा किये गए सामाजिक कार्य और जागरूकता अभियान कई राष्ट्रीय मीडिया जैसे एनडीटीवी, स्टार स्पोर्ट्स, ज़ी न्यूज़, ईटीवी, आजतक, एनजीसी आदि में दिखाया जा चुका है।