लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने किया आप सांसद संजय सिंह का जोरदार स्वागत
Porters gave a rousing welcome to AAP MP Sanjay Singh at Lucknow Railway Station
Fri, 5 Jul 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह का नेशनल फेडरेशन आफ लाइसेंस पोर्टर के पदाधिकारियों व सदस्यो ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष राम सुरेश, एवम पूर्व अध्यक्ष फत्ते मोहम्मद और समस्त कुलीगणो ने लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर आप सांसद संजय सिंह का हार माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
आप सांसद संजय सिंह द्वारा राज्यसभा में दिनांक 01/07/2024 को देश के ।आखों कुलियों की आवाज को उठाया था।
उन्होंने सरकार को याद दिलाया था कि देश की सरकार ने वादा किया था कि कुलियों की दशा सुधारने के प्रयास किये जायेगें एवं कुलियों के बच्चो को नौकरी दी जाएगी। जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है।आप सासंद के इस कथन से कूली काफी उत्साहित है।
संजय सिंह ने कहा कि कुलियों के हितों को देखते हुये केंद्र
सरकार को इस मुद्दे पर पुर्नविचार करना चाहिये। आम आदमी पार्टी सदैव समाज के वंचित वर्गो के साथ खडी़ है।
