गोमती नगर जन कल्याण महासमिति द्वारा अभिनव शुक्ला संगठन सचिव एवं नंदनी मिश्रा क्रीड़ा सचिव बनाए गए
Abhinav Shukla was appointed the organization secretary and Nandini Mishra the sports secretary by the Gomti Nagar Jan Kalyan Mahasabha
Wed, 12 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। गोमती नगर महासमिति प्रबंध समिति की प्रबंध समिति की बैठक डॉ बी एन सिंह, अध्यक्ष के निवास पर हुई। बैठक में अभिनव शुक्ला को महासमिति का संगठन सचिव एवं नंदनी मिश्रा को क्रीड़ा सचिव सर्व समिति से नियुक्त करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। महा समिति की उक्त बैठक में गोमती नगर फेस 3 बनाए जाने ,आई एस सी, ऐम्स, आई आई टी ,और परमाणु विभाग का सैटलाइट सेंटर लखनऊ में बनाए जाने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति पारित किया गया।
खंड समितियां को जनहित में दवा बैंक, बर्तन बैंक, कपड़ा बैंक बनाए जाने एवं उसके वितरण कराने सहित अन्य प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ला महासचिव, पशुपति पांडे उपाध्यक्ष, कर्नल ए एन पांडे कार्यकारी महासचिव, सीजी नायक सचिव, संजय निगम कार्यकारी सचिव, पी एन पांडे कोषाध्यक्ष, अरुण कुमार गुप्ता संगठन सचिव सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।