Abhishek Sharma vs Digvesh Rathi : अभिषेक शर्मा और दिगवेश राठी के बीच मैदान पर बढ़ा तनाव, अंपायर को करना पड़ा हस्तक्षेप

जब अभिषेक शर्मा और दिगवेश राठी के बीच बढ़ा विवाद
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर में अभिषेक शर्मा, जो शानदार फॉर्म में 59 रन बना चुके थे, दिगवेश राठी की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे। आउट होने के बाद राठी ने अपना प्रसिद्ध 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया, जिसमें वे काल्पनिक नोटबुक में कुछ लिखने का इशारा करते हैं। यह सेलिब्रेशन पहले भी विवादों में रह चुका है और इसे कई लोग आक्रामक मानते हैं।
स्थिति तब और बिगड़ गई जब राठी ने अभिषेक की ओर इशारा करते हुए उन्हें स्टेडियम से बाहर जाने का संकेत दिया। यह इशारा अभिषेक को नागवार गुज़रा और उन्होंने गुस्से में प्रतिक्रिया दी। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के करीब आकर बहस में उलझ गए। मामला बिगड़ने से पहले मैच अंपायर्स और एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत ने हस्तक्षेप कर हालात को संभाला।
राठी की सेलिब्रेशन फिर बनी विवाद की वजह
दिगवेश राठी पूरे सीजन अपने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' को लेकर चर्चा में रहे हैं। इससे पहले दो बार उन पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है। हालांकि, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को जश्न मनाने के तौर-तरीकों में संयम बरतने की हिदायत दी है, लेकिन ऐसी घटनाएं खेल की "स्पिरिट ऑफ द गेम" पर सवाल खड़े कर देती हैं। अब देखना होगा कि इस विवाद के बाद बीसीसीआई क्या कदम उठाती है क्या राठी पर एक बार फिर कार्रवाई होगी या अभिषेक शर्मा को भी अनुशासनात्मक प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा?
ABHISHEK SHARMA VS DIGVESH RATHI pic.twitter.com/OurQyhQxGG
— Viratology (@Nafees_Crick) May 19, 2025