अबू बकर उर्फ बाबा पठान व हफीजुल्ला ने कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी को दिया अंजाम

Abu Bakar alias Baba Pathan and Hafizullah formed a company and committed fraud worth crores
iii
मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिए जांच के आदेश , लखनऊ। लोगों को सस्ती दर पर विकसित भूखण्ड देने के नाम पर बाराबंकी में एचएम ग्रीन सिटी ने करोड़ों रूपये का फर्जीवाड़ा किया है। ग्राम खसपरिया, तहसील नवाबगंज, जनपद बाराबंकी में एचएम ग्रीन सिटी के निदेशकगण अबू बकर उर्फ बाबा पठान व हफीजुल्ला ने क्रय की गई जमीन से कहीं ज्यादा की रजिस्ट्री लोगों को कर दी है। उक्त फर्जीवाड़ा करके कम्पनी ने करोड़ों रूपये की ठगी को अंजाम दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उक्त फर्जीवाडे़ की जांच के आदेश जिलाधिकारी बाराबंकी को दे दिए हैं, जिससे कंपनी से जुड़े लोगों में हड़कम्प मच गया है। 


ज्ञात हो कि एचएम ग्रीन सिटी नाम की कंपनी ने बाराबंकी जनपद में लगभग 327 पक्का बीघा में प्लाटिंग करने का दावा किया था, जिसके चलते एचएम ग्रीन सिटी ने बाराबंकी के ग्राम खसपरिया में खसरा सं0 688 भी क्रय किया था।  एचएम ग्रीन सिटी ने वर्ष 2022 में ग्राम खसपरिया में खसरा सं0 688 की कुल भूमि 2660 वर्ग मीटर क्रय किया था। मात्र 2660 वर्ग मीटर भूमि क्रय करने वाली कम्पनी ने भिन्न-भिन्न 31 लोगों को क्रय की गई भूमि से कहीं ज्यादा 4145 वर्ग मीटर भूमि बेच दी है। लेकिन अब मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा पूरे फर्जीवाड़े की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि कम्पनी ने सरकारी जमीन भी कब्जा कर रखी है साथ ही और भी बहुत से फर्जीवाड़े किए हैं, यदि ठीक से जांच हो गई तो बाराबंकी प्रशासन बहुत बड़ा खुलासा कर सकता है। बहरहाल कम्पनी से जमीन खरीदने वाले ग्राहक परेशान हाल घूम रहे हैं व प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि उनके हितों का ध्यान रखा जाए, जिससे उनकी जमा-पूंजी बर्बाद ना हो सके।

Share this story