एकेडमिक एक्सीलेन्स एवार्ड'
छात्रों के सम्मान में आयोजित इस समारोह में डा० एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल युनिवर्सिटी में मेडल व मेरिट में उच्च स्थान पाने वाले व एसआरएमसीईएम कालेज में विभिन्न वर्षों में परीक्षाफल में वरीयता लाने वाले तथा बेस्ट प्रोजेक्ट के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं जिसमें सर्वसुश्री सभ्यता सिंह, अदिति जयसवाल, अनु यादव, नैतिक निगम, इशा राजवर, सुमबुल ज़हीर आदि को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं धनराशि देकर सम्मानित किया गया
।
संस्थान के संस्थापक तथा प्रेरणास्रोत इं० पंकज अग्रवाल तथा सह-संस्थापिका इं० पूजा अग्रवाल ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर शुभकामनाएं एव बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उनके कार्यक्षेत्र में दक्षतापूर्वक आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
संस्थान के निदेशक ने अपने संदेश में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए तभी सच्चे राष्ट्र निर्माण में हमारी भूमिका सहायक सिद्ध होगी।
