Academic Titans 2025” में स्कूली प्रतिभाओं और शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान कार्यक्रम
“Academic Titans 2025” में स्कूली प्रतिभाओं और शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान कार्यक्रम
महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर में 𝐀𝐜𝐚𝐝𝐞𝐦𝐢𝐜 𝐄𝐱𝐜𝐞𝐥𝐥𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐀𝐰𝐚𝐫𝐝𝐬 & 𝐅𝐞𝐥𝐢𝐜𝐢𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐂𝐞𝐫𝐞𝐦𝐨ny संपन्न
Sun, 8 Jun 2025

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर में रविवार को “Academic Titans 2025 – शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार एवं सम्मान कार्यक्रम” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाना और उनके मार्गदर्शकों – शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों – के अमूल्य योगदान को सम्मानित करना था।
इस भव्य कार्यक्रम में लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों के लगभग 700 छात्र-छात्राएं और 100 से अधिक प्रधानाचार्य व शिक्षकगणों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती श्रद्धा ठाकुर, महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों से आत्मनिर्भरता, निरंतर सीखने की भावना और मेहनत के मूल्यों को आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी में असीम संभावनाएं होती हैं, बस उन्हें सही दिशा और प्रेरणा की आवश्यकता होती है।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रो. (डॉ.) भानु प्रताप सिंह, कुलपति, महर्षि विश्वविद्यालय की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया साथ ही डॉ. रतीश गुप्ता, निदेशक – कॉर्पोरेट अफेयर्स, महर्षि विश्वविद्यालय भी मौजूद रहे। राजीव उपाध्याय, सहायक आयुक्त, नवोदय विद्यालय समिति, जिन्होंने शिक्षा की बदलती भूमिका पर विचार रखते हुए शिक्षकों को दिशा-निर्देशक के रूप में सराहा।

डॉ. धीरेज मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष, अडाणी जेम्स फाउंडेशन ने नवाचार और प्रौद्योगिकी की मदद से शिक्षण को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
सभी अतिथियों ने मंच से अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया और शिक्षा को एक सतत, प्रेरणादायक और जीवनपरिवर्तनकारी प्रक्रिया बताया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही उनके विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को भी उनके मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
प्रो. (डॉ.) भानु प्रताप सिंह, कुलपति, महर्षि विश्वविद्यालय ने सभी प्रतिभागियों, विद्यालयों, छात्रों एवं आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि “Academic Titans 2025 केवल एक सम्मान समारोह नहीं था, बल्कि यह एक प्रेरणादायी यात्रा रही,
जो शिक्षा के हर स्तर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। आज का दिन लंबे समय तक याद रखा जाएगा।”
इस कार्यक्रम में सरित घोष, प्रीति त्रिवेदी, अभिमन्यु मिश्रा, महेश गुप्ता, रीना तिवारी, सोनिया द्विवेदी एवं अन्य प्रतिष्ठित शिक्षाविद् भी मौजूद रहे ।