आचार्य आर एल पाण्डेय: जनपद हरदोई की थाना कोतवाली शहर पुलिस ने 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त किया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वॉछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- शिशुपाल निवासी गुलरीपुरवा थाना टडियावां जनपद हरदोई।
बरामदगी
1-01 अवैध तमंचा 12 बोर मय जीवित कारतूस।
जनपद महोबा/थाना श्रीनगर
* पुलिस कार्यवाही में 01 अभियुक्त गिरफ्तार • 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस आदि बरामद
दिनॉकः 08.07.2024 को थाना श्रीनगर व काइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में बदमाश की घेराबन्दी की गयी तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त बत्ती उर्फ अरविन्द घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे / निशादेही से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस आदि बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद महोबा, मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 13 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना श्रीनगर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बत्ती उर्फ अरविन्द निवासी छत्रसाल नगर छतरपुर थाना सिविल लाइन जनपद छतरपुर, म०प्र० ।
बरामदगी
01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस आदि
जनपद रामपुर/थाना अजीमनगर
* 04 अभियुक्त गिरफ्तार
* चोरी की घटनाओं का अनावरण
* चोरी की भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण
* चोरी के 19 हजार रूपये नगद
* 02 अवैध तमंचा भिन्न-भिन्न बोर मय जीवित कारतूस आदि बरामद
दिनॉकः 08.07.2024 को थाना अजीमनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम खण्डिया से ग्राम महेन्दीनगर शुमाली जाने वाले तिराहा से 04 अभियुक्तों 1-आशिफ
2-शाहिद नूर 3-असरफ 4-इन्तेजार को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की भारी मात्रा में सोने-चाँदी के आभूषण, चोरी के 19 हजार रूपये नगद, 02 अवैध तमंचा भिन्न-भिन्न बोर मय जीवित कारतूस आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि दिनॉकः 29.06.2024 को थाना अजीमनगर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना अजीमनगर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद आभूषण, रूपये चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद नूर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद रामपुर के विभिन्न थानों पर चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 10 अभियोग व अभियुक्त आशिफ, असरफ, इन्तेजार के विरूद्ध जनपद रामपुर के विभिन्न थानों पर चोरी आदि के लगभग आधा आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना अजीमनगर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आशिफ निवासी दौकपुरी टाण्डा थाना अजीमनगर जनपद रामपुर।
2-शाहिद नूर निवासी सैमरालाडपुर थाना स्वार जनपद रामपुर।
3-असरफ निवासी सैमरालाडपुर थाना स्वार जनपद रामपुर।
4-इन्तेजार निवासी ग्राम गमनपुरा थाना स्वार जनपद रामपुर।
बरामदगी
1-चोरी की भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण।
2-चोरी के 19 हजार रूपये नगद।
3-02 अवैध तमंचा भिन्न-भिन्न बोर मय जीवित कारतूस आदि।
4 जनपद फिरोजाबाद / थाना उत्तर
* चोरी की घटना का अनावरण
* 04 अभियुक्त गिरफ्तार
* चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण
* चोरी के 15 हजार रूपये नगद, 01 आईफोन बरामद
दिनांक 08.07.2024 को थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रहन क्षेत्र के खाली ग्राउण्ड के पास से 04 अभियुक्तों 1-सचिन 2-अर्नब 3-राजकुम 4-सूजल को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्त अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण, चोरी के 15 हज रूपये नगद, 01 आईफोन बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटन कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना उत्तर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद आभूषण, रूपये आ चोरी की घटना से सम्बन्धित है। गिरफ्तार अभियुक्त सचिन शातिर किस्म का अपराधी जिसके विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी आदि 07 अभियोग पंजीकृत है।
इस सम्बन्ध में थाना उत्तर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सचिन निवासी जैन नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद।
2-अर्नब निवासी हीरनगांव थाना टुण्डला जनपद फिरोजाबाद।
3-राजकुमार निवासी न्यूरामगढ़ थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद।
4-सूजल निवासी जैन नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद।
बरामदगी
1-चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण।
2-चोरी के 15 हजार रूपये नगद, 01 आईफोन।
[08/07, 19:55] आचार्य आर एल पाण्डेय: फोटो नहीं है