ACMA Automechanika New Delhi 2026 अपने सबसे बड़े संस्करण के साथ तैयार
19 देशों के 800 से अधिक एग्जीबिटर्स, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी और नए प्रोडक्ट्स की वैश्विक झलक
इंडस्ट्री ग्रोथ का प्रतिबिंब
इस बड़े आयोजन के पीछे भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर की मजबूत प्रगति एक प्रमुख कारण है। बीते वर्ष भारत की ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स इंडस्ट्री ने 8% निर्यात वृद्धि दर्ज की, जबकि घरेलू आफ्टरमार्केट वित्त वर्ष 2025 में 6% बढ़ा। पुरानी गाड़ियों की बढ़ती संख्या, सर्विस नेटवर्क का फॉर्मलाइज़ेशन, डिजिटल अपनापन और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर चैनलों ने इस विकास को गति दी है।
2026 का यह संस्करण भारत को एक ग्लोबल सोर्सिंग हब और हाई-ग्रोथ आफ्टरमार्केट के रूप में उभरती अंतरराष्ट्रीय रुचि को दर्शाता है।
50,000 वर्ग मीटर में फैला भव्य आयोजन
50,000 से अधिक ग्रॉस स्क्वायर मीटर क्षेत्र में फैली यह प्रदर्शनी 3,000 से अधिक ब्रांड्स को एक मंच पर लाएगी, जिनमें 285 पहली बार भाग लेने वाले एग्जीबिटर्स भी शामिल हैं। शो में आफ्टरमार्केट के सभी प्रमुख सेगमेंट्स को कवर किया जाएगा, जिनमें:
-
ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स
-
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सिस्टम
-
रिपेयर और मेंटेनेंस
-
डायग्नोस्टिक्स
-
बॉडी और पेंट
-
एक्सेसरीज़ एवं कार केयर
-
उभरती मोबिलिटी और सर्विस टेक्नोलॉजी
मजबूत अंतरराष्ट्रीय भागीदारी
चीन, जर्मनी, ईरान, हांगकांग, श्रीलंका और ताइवान जैसे देशों के एग्जीबिटर्स और कंट्री पवेलियन इस आयोजन का हिस्सा होंगे। अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों में GMB, Autotuner (FR Team International), Horse Powertrain Solutions, Technorot Automotive, Cinbar Automotive, Horpol, Nagano Industrial सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं। एक समर्पित वर्कशॉप पवेलियन डायग्नोस्टिक्स, सर्विस टूल्स और अगली पीढ़ी की आफ्टरमार्केट टेक्नोलॉजी पर केंद्रित रहेगा।
उद्योग जगत की प्रतिक्रिया
राज मानेक, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं बोर्ड मेंबर, Messe Frankfurt Asia Holdings Ltd. ने कहा,हमें खुशी है कि इस शो में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शानदार भागीदारी देखने को मिल रही है। ACMA Automechanika New Delhi, हमारे ग्लोबल ब्रांड का महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह भारत के ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की बढ़ती ताकत और संभावनाओं को दर्शाता है। ऐसे समय में जब सरकार और इंडस्ट्री मिलकर भारत को ऑटो पावरहाउस बनाने में जुटी हैं, यह शो और भी प्रासंगिक हो जाता है।”
प्रमुख भारतीय कंपनियों की मौजूदगी
प्रदर्शनी में भाग लेने वाली प्रमुख भारतीय कंपनियों में एम्पल ऑटो टेक, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), एलोफिक इंडस्ट्रीज, जेके फेनर इंडिया, मैन+हम्मेल फिल्टर, मिंडा कॉर्पोरेशन (स्पार्क मिंडा), एनआरबी बेयरिंग्स, शेफलर इंडिया, एसकेएफ इंडिया, विन्नी केमिकल्स और जेडएफ इंडिया शामिल हैं।
विन्नी मेहता, डायरेक्टर जनरल, ACMA ने कहा यह इवेंट केवल प्रोडक्ट्स के प्रदर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत को क्वालिटी-ड्रिवन और टेक्नोलॉजी-आधारित आफ्टरमार्केट सॉल्यूशंस के लिए एक भरोसेमंद ग्लोबल पार्टनर के रूप में प्रस्तुत करने का मंच है।”
नॉलेज प्रोग्राम भी होंगे आकर्षण
शो के अंतिम दो दिन 6 और 7 फरवरी 2026 को संरचित नॉलेज प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख विषय होंगे:
-
इनोवेशन, टेक्नोलॉजी अपनाना और इंडस्ट्री ट्रांसफॉर्मेशन
-
रेगुलेटरी कंप्लायंस, क्वालिटी स्टैंडर्ड और नकली उत्पादों की रोकथाम
-
इंडिपेंडेंट आफ्टरमार्केट के लिए रिपेयर और मेंटेनेंस बेस्ट प्रैक्टिस
-
लीडरशिप डायलॉग: ऑटोमोटिव सेमीकंडक्टर, पावर कंपोनेंट्स और 2-व्हीलर व 3-व्हीलर इलेक्ट्रिफिकेशन इकोसिस्टम में लोकलाइज़ेशन
