सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
सर्किल नगर- सर्किल नगर के समस्त थानें कोतवाली शहर, कोतवाली देहात व सुरसा द्वारा कुल 22 स्थानों पर 353 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 07 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 09 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 03 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
सर्किल बघौली- सर्किल बघौली समस्त थानें बघौली, कछौना व महिला थाना द्वारा कुल 07 स्थानों पर 31 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 02 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उद्देश्य से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
सर्किल बिलग्राम- सर्किल बिलग्राम समस्त थाने बिलग्राम, सण्डी, माधौगंज व मल्लावां द्वारा कुल 14 स्थानों पर 183 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 07 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 11 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 04 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
सर्किल सण्डीला- सर्किल सण्डीला समस्त थानें सण्डीला, अतरौली व कासिमपुर द्वारा कुल 08 स्थानों पर 98 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 04 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
सर्किल हरपालपुर- सर्किल हरपालपुर समस्त थानें हरपालपुर, सवायजपुर, लोनार, बेहटा गोकुल व अरवल द्वारा कुल 08 स्थान पर 107 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 06 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 10 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 08 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
सर्किल शाहाबाद- सर्किल शाहाबाद समस्त थानें शाहाबाद, मंझिला, पाली व पचदेवरा द्वारा कुल 15 स्थान पर 150 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 04 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उद्देश्य से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
सर्किल हरियावां- सर्किल हरियावां समस्त थानें हरियावां, टडियावां, बेनीगंज व पिहानी द्वारा कुल 17 स्थान पर 168 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 13 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
नोट- अभियान के तहत जनपद के कुल 91 स्थान पर 1090 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 22 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 56 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 15 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।