फर्जी बैनामा कराने वाले गिरोह के विरुद्ध एक्शन जारी, दो गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले में फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैनामा कराने वालों का एक बड़ा सिंडिकेट सक्रिय है। जिनपर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। मंगलवार को पुलिस इस गिरोह से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। आज फिर थाना रेहरा बाजार की पुलिस ने एक महिला सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को रेहरा बाजार थाने की पुलिस ने नौ बीघा जमीन का फर्जी बैनामा कराने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार फर्जीवाड़ा करने वालों की जांच में जुटी है। जिससे बड़े पैमाने पर धोखाधडी की घटना अनावरण हो रहा है।
मुख्य अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
एसपी विकास कुमार ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों, गवाहों के माध्यम से नौ बीघा से अधिक की जमीन कब्जा करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि रेहरा बाजार थाने की पुलिस ने उमाकांत उर्फ विनोद शुक्ला व गोंडा जिला के छपिया थाना क्षेत्र निवासिनी रेनू वर्मा को गिरफ्तार किया है।
जालसाजी गिरोह का तोड़ेंगे सिंडिकेट
एसपी विकास ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि जिले में हो रहे फर्जी बैनामो की हर पहलू पर जांच की जा रही है। दो दिन में इन मामलों से जुड़े 6 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जल्द ही इनके पूरे सिंडिकेट को तोड़ दिया जाएगा।