ब्लॉक में बीडीओ न मिले तो होगी कार्रवाई

If BDO is not found in the block then action will be taken
If BDO is not found in the block then action will be taken
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। हरदोई के विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक प्रमुखों व खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नये निर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। विकास खण्डो में होर्डिंग लगवाई जाएं।

पंचायत भवनों में वाल पेंटिंग करायी जाये व पम्पलेट वितरित किये जाएं। ग्राम पंचायतों में उन्मुखीकरण गोष्ठियां(बैठक) की जाएं। बैठक की तिथि की जानकारी पहले दी जाये। प्रचार के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लाभार्थी चयन-2024 रजिस्टर रखा जाये। तहसील व थाना दिवस में योजना के नये मानकों एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी दी जाये।

पात्र चयन में नियमों का पालन किया जाये। कोई अपात्र व्यक्ति का चयन न किया जाये तथा कोई पात्र छूटने न पाए। बैठक में उपस्थित ब्लॉक प्रमुखो व ग्राम प्रधानों ने विभिन्न सवाल रखे जिनका सम्बंधित अधिकारियों ने जवाब दिया। प्रेमापुर के ग्राम प्रधान ने सम्पर्क मार्ग बनवाने की मांग रखी। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि ग्राम पंचायतों की बैठकें नियमित रूप से करायी जाएं। 

सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लाक मुख्यालय पर निवास बनाकर रहें। जल्द ही छापेमारी कर पता लगाया जाएगा कि बीडीओ ने आवास बनाया या नहीं। इसके बाद ब्लाक मुख्यालय पर न रहने वाले खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पर कार्रवाई की जाएगी।ज्ञात हुआ है कि कई बीडीओ अभी भी अप डाउन कर नौकरी कर रहे हैं।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार भी उपस्थित रहे।

Share this story