अभिनेता गौरव कुमार ने लिया स्वामी चक्रपाणि महाराज जी का आशीर्वाद

स्वामी चक्रपाणि महाराज गौरव जी से मिलकर को बहुत खुशी हुई बोला आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी है आप बहुत आगे तक जाओगे उन्होंने रायबरेली का ट्रेलर देखा था और फिल्म भी अच्छी है कहां आप अमरीश पुरी से भी आगे निकलेंगे चक्रपाणि महाराज जी की बात करें तो वह हिंदुत्व के लिए हमेशा खड़े रहते हैं सबकी मदद करते रहते हैं मैं चेक करता हूं महाराज जी ने गौरव कुमार से कहा कि आप अभिनेता तो अच्छे हैं ही और इंसान बहुत अच्छे हैं गौरव जी की फिल्म के बारे में बात करें तो उनकी फिल्म अभी 14 जून को नाच बसंती नाच रिलीज हुई थी
कि दर्शकों को बहुत पसंद आई उससे पहले रायबरेली, सीतापुर सिटी ऑफ गैंगस्टर, प्यार कुल्हड़, संदेह, मे अपना लोहा बनवा चुके है गौरव कुमार का कहना है कि वह अपने शहर से बहुत प्यार करते हैं और जमीन से जुड़े एक्टर को मौका भी हमेशा देते रहते हैं जो मेहनत कर आगे बढ़ना चाहता है गौरव कुमार कहना है उसको वह मुकाम मिलना चाहिए इसलिए वह रायबरेली 2 के लिए जो मेहनत करता है वह एक्टर की तलाश भी कर रहे हैं गौरव कुमार जी का मानना है जो एक्टर किसी कारण से मुंबई नहीं जा पता जैसे पैसे की प्रॉब्लम की वजह से परिवार की प्रॉब्लम यह परिवार की जिम्मेदारी की वजह से उनका सपना रह जाता है गौरव उसको हमेशा मौका देते हैं गौरव का सपना है कि जब तक हो रहे हैं हमेशा लोगों की मदद करते हैं गौरव जी के साथ धर्मेंद्र कुमार अवस्थी जी जो कि समाजसेवी का सेवक हैं मौजूद रहे उन्होंने भी स्वामी चक्रपाणि महाराज जी का आशीर्वाद लिया।