अपर पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण, अनुशासन व फिटनेस पर दिया विशेष जोर
Additional Superintendent of Police inspected the weekly parade and laid special emphasis on discipline and fitness.
Fri, 19 Dec 2025
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कुशल निर्देशन में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल में अनुशासन, शारीरिक दक्षता तथा मानसिक सतर्कता को और अधिक मजबूत करना रहा।
परेड एवं ड्रिल अभ्यास
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की शारीरिक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से दौड़ कराई तथा टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया। उन्होंने परेड में एकरूपता, अनुशासन एवं तालमेल पर विशेष ध्यान देते हुए ड्रिल की बारीकियों का अवलोकन किया और आवश्यक सुधार हेतु मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए।
UP-112 वाहनों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों की समीक्षा
सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा UP-112 वाहनों का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स एवं अन्य आवश्यक तकनीकी संसाधनों की कार्यक्षमता की जांच की गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आपात परिस्थितियों में रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस लाइन परिसर एवं जनकल्याण सुविधाओं का निरीक्षण
परेड उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का व्यापक भ्रमण कर विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया, जिसमें—
प्रशासनिक भवन: स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय एवं परिवहन शाखा
आवास एवं स्वच्छता: आदर्श आरक्षी बैरक एवं आवासीय परिसर, जहां स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए
भोजनालय (मेस): भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण कर पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने के निर्देश
प्रशिक्षण इकाई: रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की प्रगति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा
आदेश कक्ष एवं जनसुनवाई
आदेश कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक ने गार्द रजिस्टरों की जांच की तथा क्वार्टर गार्द की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गार्द कमांडरों को आवश्यक ब्रीफिंग दी। साथ ही अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कर उनकी समस्याओं—जैसे आवास, भोजन एवं व्यक्तिगत मुद्दों—को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन) कौस्तुभ त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
