शीत लहर से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी, 6 रैन बसेरे संचालित, 214 स्थलों पर जल रहे अलाव
Cold wave advisory issued, 6 night shelters operational, bonfires burning at 214 locations
Wed, 7 Jan 2026
बलरामपुर। जनपद में बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने नागरिकों से ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 6 रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं, जहां निराश्रित, असहाय एवं राहगीर निःशुल्क ठहर सकते हैं। इनमें
नगर क्षेत्र बलरामपुर में 2,
नगर पंचायत तुलसीपुर में 1,
नगर पंचायत उतरौला में 1,
नगर पंचायत गैसड़ी में 1
तथा नगर पंचायत पचपेड़वा में 1 रैन बसेरा शामिल है। उन्होंने बताया कि शीत लहर से बचाव के लिए जिले के 214 स्थलों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे ठंड से बचाव के लिए उचित उपाय करें तथा बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने स्वास्थ्य के लिहाज से तिल, खजूर, गुड़, अदरक, शहद तथा हल्दी वाला दूध सेवन करने की सलाह दी।
साथ ही चेतावनी दी कि बंद कमरे में अंगीठी जलाना या ब्लोअर का प्रयोग जानलेवा हो सकता है, इससे बचें और सुरक्षित साधनों का ही उपयोग करें।
