मेरे लिए अधिवक्ता हित सर्वोपरि है और रहेगा:राम उग्रह शुक्ल एडवोकेट
माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए प्रेषित मेरा ई-मेल उनके निजी स्टाफ को आज प्राप्त भी हो गया और उनके निजी स्टाफ द्वारा आज मेरे ई-मेल पर ही मुझे मेरे माध्यम से भेजा गया मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी के यहाँ प्राप्त हो गया उसकी सूचना मुझे मेरे ईमेल समय 5.38 P. M प्राप्त हो गई है और शीघ्र मुलाकात कराने की तिथि मुकर्रर करके शीघ्र सूचित करने का आश्वासन दिया गया है।
मेरे लिए अधिवक्ता हित सर्वोपरि है और रहेगा। मुझे केवल आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की माननीय मुख्यमंत्री जी सभी मांग पूरी करेंगे क्यों की मै अब तक चार बार मिल चूका हूँ और जितनी भी हमने मांग की प्रदेश के हित मे माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रार्थना पत्र दिया माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत अधिकारियो को निर्देश दिया और काम भी हो गया बस जायज मांग प्रदेश हित हो और माननीय मुख्यमंत्री जी के पास पहुँचना चाहिए हमें माननीय मुख्यमंत्री जी पर पूरा विश्वास है की अधिवक्ता हित मे सारी मांग पूरी होंगी।