अद्यांत हॉस्पिटल द्वारा गोयला गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

खनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय) अद्यांत इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के तत्वावधान में देवा रोड स्थित गोयला गांव में एक निःशुल्क महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग पांच दर्जन महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
कार्यक्रम में ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन और यूरिन की जांच पूरी तरह निःशुल्क की गई। साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। जांच के उपरांत सभी लाभार्थियों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
इस जनकल्याणकारी पहल के बारे में जानकारी देते हुए अद्यांत वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. ऋचा मिश्रा ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि अद्यांत फाउंडेशन भविष्य में भी इसी तरह के निःशुल्क शिविरों का आयोजन करता रहेगा, ताकि समाज के सभी वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।