पीसीआई, नई दिल्ली द्वारा आयोजित एईबीएएस कार्यशाला
AEBAS Workshop organized by PCI, New Delhi
Thu, 8 Jan 2026
लखनऊ। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई), नई दिल्ली एवं फार्मेसी संकाय, इंटीग्रल विश्वविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 7 जनवरी 2026 को आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (AEBAS) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य फार्मेसी संस्थानों में एईबीएएस प्रणाली के कार्यान्वयन, संचालन और तकनीकी पहलुओं पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना तथा डिजिटल उपस्थिति प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के 60 फार्मेसी संस्थानों के डीन, निदेशक एवं प्रिंसिपल ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का समन्वय फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों द्वारा किया गया, जिनमें श्री जशुभाई हीराभाई चौधरी (उपाध्यक्ष, पीसीआई), डॉ. पी. सथियामुर्ती (आईटी-चेयरमैन, पीसीआई) तथा प्रो. आकाश वेद (सदस्य, केंद्रीय परिषद, पीसीआई) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

अपने संबोधन में पीसीआई के उपाध्यक्ष श्री जशुभाई हीराभाई चौधरी ने एईबीएएस प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रणाली शैक्षणिक संस्थानों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि परिणाम-आधारित शिक्षा (Outcome Based Education) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु डिजिटल उपस्थिति प्रणाली अत्यंत आवश्यक है, जिससे कौशल-सक्षम और उद्योग-उन्मुख स्नातकों का निर्माण संभव हो सके।
कार्यक्रम में श्री संदीप बदोला (अध्यक्ष), डॉ. प्रमोद त्रिपाठी (रजिस्ट्रार) तथा श्री रमेशचंद्रा (ओएसडी), राज्य फार्मेसी काउंसिल की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनकी सहभागिता ने डिजिटल गवर्नेंस एवं नियामक सुधारों के प्रति संस्थागत समर्थन को रेखांकित किया।
कार्यशाला का आयोजन प्रो. सैयद मिस्बाहुल हसन, डीन, फार्मेसी संकाय के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का सफल समन्वय फार्मेसी संकाय की आयोजन समिति द्वारा किया गया। अंत में प्रतिभागियों ने एईबीएएस प्रणाली को संस्थानों में प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु अपने अनुभव साझा किए और कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया।
