अग्रसेन सेवा समिति और गायत्री परिवार ने कराया रक्तदान शिविर

Agrasen Seva Samiti and Gayatri Parivar organized a blood donation camp.
 
Agrasen Seva Samiti and Gayatri Parivar organized a blood donation camp.

पचपेड़वा। अग्रसेन सेवा समिति एवं गायत्री परिवार पचपेड़वा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राम जानकी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर के ब्लड बैंक की टीम द्वारा संपन्न कराया गया।

रक्तदान शिविर का संचालन डॉ. आकांक्षा शुक्ला के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर काउंसलर हिमांशु तिवारी, लैब टेक्नीशियन अभिषेक सिंह एवं सोनम तिवारी, तथा सहायक लालू अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ioi

उल्लेखनीय है कि यह अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित नवां रक्तदान शिविर था, जिसे समिति के सक्रिय युवा परिजन आशीष अग्रवाल के विशेष प्रयास से सफल बनाया गया। शिविर में लगभग 35 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 27 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

kopo0

इस अवसर पर आयोजक आशीष अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे गंभीर रोगियों, गर्भवती महिलाओं, कैंसर मरीजों एवं थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने समाज के सभी सक्षम लोगों से नियमित रक्तदान करने की अपील की।

ijpi9

रक्तदान करने वालों में गैंसड़ी के साहिल सोनी, व्यवसाई दीपक अग्रवाल, मेडिकल स्टोर संचालक दुर्गेश जायसवाल, व्यवसाई ज्योति प्रकाश अग्रवाल, कल्याणपुर के लारेब, स्थानीय निवासी मिथिलेश चौधरी, उपकार, गंगासागर सोनी, भाजपा नेता उमेश पांडे एवं विक्की गुप्ता, आशीष अग्रवाल और ऋषभ श्रीवास्तव सहित कुल 27 रक्तदाताओं ने सहभागिता निभाई। शिविर के समापन पर आयोजकों ने रक्तदाताओं एवं चिकित्सकीय टीम का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प दोहराया।

Tags