तलाक Confirm या Cancel?

Aishwarya Rai Bachchan Wishes Happy Birthday To Abhishek Bachchan : हमारा भारत हमेशा से शूरवीरों की सरजमीं रहा है. भले ही देश ने एक लंबे वक्त तक गुलामी झेली है मगर देश के शूरवीरों ने हर मुश्किल परिस्थितियों में देश के लिए लहु बहाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी... अगर हम इतिहास की तरफ रुख करें तो पाएंगे कि ये देश बाहुबलियों और योद्धाओं से भरा रहा है. इन्हीं में से एक चमकता नाम हैं छत्रपति संभाजी महाराज का.
हमारी अपनी ख़ुद की ज़िंदगी में क्या चल रहा है, हमारा इससे कोई मतलब नहीं है, हमें तो एक ऑब्सेशन है, ये जानने का कि जिन सेलेब्स को हम फॉलो कर रहे हैं, उनकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है... खासकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए सेलेब्स की ज़िन्दगी में लोगों को कुछ ज़्यादा ही इंटरेस्ट होता है. अब आप ऐश्वर्या राय बच्चन को ही ले लीजिए... पिछले डेढ़ सालों से बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय और उनके हस्बैंड और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं... अंबानी के घराने में शादी के दौरान दोनों को साथ ना देखने से लेकर दुबई में ऐश्वर्या राय के नाम के आगे बच्चन ना लिखे जाने तक लोगों ने दोनों को लेकर खूब बातें बनाईं... खूब खबरें भी बनीं, खूब व्यूज़ भी हासिल किए गए... और ये सब कुछ हो रहा था सिर्फ अटकलों का सहारा लेकर... जी हां, लोग बिना सच्चाई जाने, बिना हकीकत जाने ही खुद से ही assumptions लगा रहे थे और अलग-अलग तरह की बातें कर रहे थे... कोई कह रहा था कि ऐश्वर्या-अभिषेक का तलाक हो चुका है, तो कोई कह रहा था कि ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक का प्रोसेस ऑन गोइंग है... मतलब ये समझ लीजिए की जितनी मुंह उतनी बातें... लेकिन अब ज़्यादातर लोगों का मुंह बंद हो गया है... वो क्यों, चलिए बताते हैं...
दरअसल, 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन का बर्थडे था... अब सबको इस बात का इंतज़ार था कि ऐश्वर्या राय बच्चन उन्हें बर्थडे विश करती हैं या नहीं... सच कहूं तो उनका इंतज़ार नहीं था, उनको एक चुल थी, क्योंकि 1 नवंबर को जब ऐश्वर्या राय का बर्थडे था, तो अभिषेक बच्चन ने उन्हें कोई विश नहीं की थी... हालांकि ये पहली बार था जब अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐश्वर्या राय को बर्थडे विश ना कि हो... तो खैर लोगों के मन में यही था कि जब अभिषेक ने ऐश्वर्या को बर्थडे विश नहीं किया तो ऐश्वर्या की तरफ से भी बिल्कुल सेम रिएक्शन ही होगा...
हालांकि ऐसा नहीं हुआ, ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दी... लेकिन बर्थडे विश करने का जो तरीका था, वो बड़ा ही डिफरेंट था... अब डिफरेंट क्यों, ये ज़रा समझ लीजिए...
Actually, ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन की बचपन की तस्वीर पोस्ट करके अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दी... उन्होंने अपने पोस्ट में ना तो अभिषेक बच्चन को टैग किया, इसके अलावा कैप्शन में भी कहीं पर भी अभिषेक बच्चन का नाम नहीं लिखा... और सबसे बड़ी बात ऐश्वर्या ने जो कैप्शन लिखा- उसे देखकर तो कहीं से भी नहीं पता चल रहा था कि वो अपने हस्बैंड को बर्थडे विश कर रही हैं... लोगों को ये बड़ा ही फॉर्मल लगा... और उन्होंने ऐश्वर्या को नसीहतें देनी शुरू कर दीं...
किसी ने लिखा कि अभिषेक बच्चन ने तो आपको विश नहीं किया था, तो आप एक तरफा शादी का बोझ अकेले क्यों उठाईं हुईं हैं, आपको ये शादी खत्म कर देनी चाहिए... तो किसी ने ये भी लिखा कि प्यार अंधा होता है, ये सुना था, आज देख भी लिया...
लोगों के कहने का मतलब एक्चुअली ये है कि जब अभिषेक बच्चन की तरफ से अपना शादीशुदा ज़िंदगी बचाने की कोई पहल नहीं की जा रही है, तो ऐश्वर्या अकेले इतनी मेहनत क्यों कर रही हैं... वैसे लोगों की ये बात काफी हद तक सही भी है... अभिषेक बच्चन के एटीट्यूड को देखकर ऐसा लगता है कि वो कन्फ्यूज्ड हैं... वो फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि ऐश्वर्या के साथ एक ही छत के नीचे ज़िंदगी गुज़ारी जा सकती है या नहीं...
वैसे एक एंगल यहां एक और निकल कर आता है... देखिए अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन के नेचर से हर कोई वाकिफ है... वो एक खुदपसंद शख्सियत हैं और दूसरों की दखलअंदाजी उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं... शायद ये एक रीज़न हो सकता है अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग-अलग रहने का... अभिषेक surely एक Mumma's Boy हैं और ऐसे में अभिषेक को ऐश्वर्या पर अपनी डोमिनेंस दिखाने का कोई मौका नहीं मिलता होगा क्योंकि ऐश्वर्या खुद एक कामयाब और इंडिपेंडेंट वूमेन हैं...
खैर, ऐश्वर्या-अभिषेक की शादीशुदा ज़िंदगी में असली विलेन कौन हैं, ये तो exact किसी को नहीं पता लेकिन विलेन जो भी है, वो पति-पत्नी के बीच दरार डालकर कोई अच्छा काम नहीं कर रहा है... बहरहाल, ऐश्वर्या का अपने पति अभिषेक को इस तरह से बर्थडे विश करने को आप किस नज़रिए से देख रहे हैं? क्या आपको लगता है कि ये तलाक का confirmation है