10 नवंबर को निकलेगी अक्षय नवमी की सप्तकोसी परिक्रमा

Saptakosi Parikrama of Akshaya Navami will be held on November 10
Saptakosi Parikrama of Akshaya Navami will be held on November 10
बलरामपुर। अक्षय नवमी को बलरामपुर नगर की परम्परागत  परिक्रमा के आयोजन हेतु अक्षय नवमी परिक्रमा समिति की बैठक झारखंडी मंदिर पर आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने कहा कि 10 नवंबर रविवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी को बलरामपुर नगर की सप्तकोसी परिक्रमा होगी, समिति के माध्यम से बलरामपुर नगर की परिक्रमा का 112वां वार्षिक आयोजन है

जिसमें प्रमुख मंदिरों पर पूजा पाठ करते हुए गाजे बाजे के साथ बलरामपुर नगर की सप्तकोसी परिक्रमा की जाएगी इसके  संचालन में प्रमुख सहयोगी बलरामपुर राज परिवार के मुखिया महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह, बलरामपुर चीनी मिल, नगर के समाज सेवियों व शासन प्रशासन, जन प्रतिनिधियों , बलरामपुर नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहता है।

समिति के महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि बलरामपुर नगर में अनगिनत मंदिर हैं तथा यह नगर छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है इसी कारण अनेकों वर्षों से नगर की परिक्रमा आयोजित हो रही है जिसमें करीब दस हजार श्रद्धालु आस्था एवं विश्वास के साथ सम्मिलित होते हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक रहती है।

बैठक में नगरपालिका परिषद बलरामपुर के प्रतिनिधि के रूप में गौरव मिश्रा ने बताया कि परिक्रमा मार्ग के साफ सफाई, चूना छिड़काव की व्यवस्था के साथ परिक्रमा में सम्मिलित श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा मार्ग पर मिष्ठान के साथ पेयजल व परिक्रमा समापन पर झारखंडी मंदिर पर आदर्श नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के सौजन्य से विगत वर्षों की भांति प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी। बैठक में बाबा विष्णु गिरी, विनय गिरी, सोनू गिरी, मंगल बाबू, रघुनाथ शुक्ला,  बाबा दीन तिवारी, निशांत चौहान, नारायण बाबा, भानु तिवारी, लकी गुप्ता, पप्पू मोदनवाल आदि उपस्थित रहे ‌।

Share this story