थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा काफी समय से फरार चल रहे 01 नफर (एन0बी0डब्लू०) वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Alambagh police team arrested one person (NBW) warrant accused who was absconding for a long time.
Alambagh police team arrested one person (NBW) warrant accused who was absconding for a long time.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय).थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा वाद सं0 865/2019 मु0अ0स0 140/2018 धारा 307/393/326 भादवि थाना आलमबाग लखनऊ से सम्बन्धित NBW अभियुक्त विक्की उर्फ अजय विक्रम पुत्र दिनेश कुमार नि०- निवासी नई कालोनी फतेहगंज पूर्वी बरेली, जनपद बरेली, उम्र करीब 32 वर्ष जो काफी समय से फरार चल रहा था जो शातिर किस्म का अपराधी है।
जिसके विरुद्ध जनपद बरेली व जनपद लखनऊ में कई अभियोग पंजीकृत है, जिसको दिनांक 15.08.2024 को नई कालोनी फतेहगंज पूर्वी बरेली, जनपद बरेली, से गिरफ्तार किया गया। जिसे वारण्ट के सार से अवगत कराते हुए नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।

Share this story