थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी करके रुपये की ठगी करके कई वर्षों से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। अलीगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.08.24 को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करके कई वर्षों से फरार चल रहे एक नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 09.03.2021 को वादी मुकदमा द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी करके रुपये लेने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दिया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 058/2021 धारा 419/420/467/468/471 भादवि विरूद्ध संतोष पाण्डेय पंजीकृत किया गया ।
अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभि० संतोष पाण्डेय फरार चल रहा था। श्रीमान प्रभारी निरीक्षक अलीगंज के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा कई वर्षों से फरार चल रहे अभि० संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र जगजीत पाण्डेय नि० ग्राम अठगवाँ मिश्रान थाना अन्तू जिला प्रतापगढ़ उम्र 31 वर्ष को उसके निवास स्थान प्रतापगढ़ से समय 22.50 बजे दि0 18.08.24 को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा उपरोक्त मे धारा 406/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी अभि० उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत अन्य अभियोगो के बारे मे जानकारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।