अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद होली मिलन समारोह सम्पन्न
All India Ex-Servicemen Service Council Holi Milan Ceremony concluded
Mon, 1 Apr 2024

लखनऊ। मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद होली मिलन देवमई ब्लॉक देवमई ब्लॉक परिषद में अध्यक्ष कैप्टन पीतांबर सिंह देवमई ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार सुरेशचंद्र और नायक सूबेदार रमेश पटेल, कर्नल अर्जुन सिंह के कुशल संचालन में भव्य होली मिलन का आयोजन किया गया |
सभी ने रंगा रंग प्रोग्राम के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकमनाये दी और खान पान के साथ आनंद लिया। साथ ही संगठन के पूर्व सैनिक सूबेदार शिवकरण सिंह, सूबेदार शिवप्रताप, नायक सूबेदार चंद्रभान, हवलदार समरजीत, हवलदार संतोष, हवलदार शंकर, सूबेदार धरम सिंह पटेल, नायक सूबेदार बाबू, हवलदार ब्रजमोहन सैकड़ों सैनिक मौजूद रहे और राष्ट्रीय गान और भारत माता के जय के साथ सभा का समापन किया गया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष कैप्टन पीतांबर सिंह, नायक सूबेदार रमेश पटेल देवमई ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार सुरेशचंद्र उपस्थित रहे।
जय हिंद जय भारत