अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम में पूर्व सैनिकों और 1971 की योद्धाओं के साथ मनाया विजय दिवस

All India Ex-Servicemen Seva Parishad celebrated Vijay Diwas with ex-servicemen and warriors of 1971 in Ayodhya Dham.
 
All India Ex-Servicemen Seva Parishad celebrated Vijay Diwas with ex-servicemen and warriors of 1971 in Ayodhya Dham.

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम ने श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र मंदिर परिसर में स्थापित हाल के अंदर बांग्लादेश पर 1971 में प्राप्त विजय के उपलक्ष में विजय दिवस के रूप में एक भव्य समारोह आयोजित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या महानगर के संघचालक श्रीमान प्रोफेसर विक्रम प्रसाद पांडे जी रहे अन्य तिथियां में आईपीएस सीआरपीएफ के डीआईजी रहे 

आशु शुक्ला और मंदिर में स्वास्थ्य व्यवस्था का संचालन देख रहे डॉक्टर चंद्रगुपाल पांडे जी रहे कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अनिल मिश्रा प्रोफेसर विक्रम प्रसाद पांडे और अन्य तिथियां द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि मंदिर के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि भारतीय सेवा के लिए विजय दिवस आज के समय में इसलिए और प्रासंगिक हो जाता है क्योंकि आज बांग्लादेश की परिस्थितियों कुछ 1971 की परिस्थितियों जैसी ही बन गई है उन्होंने उपस्थित पूर्व सैनिकों को उनके साहस धैर्य और देश के प्रति समर्पण की भावना का सम्मान करते हुए सभी पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया कार्यक्रम में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष महानगर के संग चालक प्रोफेसर विकमा प्रसाद पांडे ने भारतीय सेवा के इन वीर सपूतों को देश के लिए अग्रणी कार्य और दायित्व के प्रति उनके समर्पण को सारा और 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम में डॉक्टर आशु शुक्ला भाई साहब ने सैनिकों के ध्रुव परिस्थितियों का वर्णन करते हुए इनको हर कार्य को सारा और समाज के लिए इनको हर दायित्व को उपयोगी बताया चंद्रगोपाल पांडे जी ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा आयोजित विजय दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम की भूल-भर प्रशंसा की इस कार्यक्रम में बोलते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक ने सभी सदस्यों को इसी तरीके से अपने कार्य और व्यवहार में देश प्रथम के भाव से कार्य करने का संदेश दिया और कहा कि जैसे 1971 के युद्ध में काम सैनिकों के साथ भी दिन इच्छा शक्ति और कर्तव्य भावना के साथ भारत ने पाकिस्तान को हराकर नए बांग्लादेश का उदय किया इस तरीके से हमारा यह अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अपने कार्य और व्यवहार से पूरे देश की कार्यप्रणाली को बदलने का प्रयास कर रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण श्री राम जन्मभूमि मंदिर का यह प्रांगण हैजहां पर पूर्व सैनिकों ने अपने कार्य व्यवहार और पद्धति से मंदिर में अनेक बदलाव किए हैं कार्यक्रम में सबका स्वागत अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला संरक्षक कैप्टन जेपी द्विवेदी ने किया कार्यक्रम का संचालन अवध प्रांत के अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सद्भाव प्रमुख कैप्टन पारस पांडे जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर में जल व्यवस्था सहित अन्य कार्य देख रहे नितिन भाई साहब चंदन भाई साहब सुरेंद्र सिंह भाई साहब अवधेश मिश्रा कैप्टन बलिन्द भूषण मिश्रा कैप्टन अमरजीत सिंह कैप्टन शिव भगत सिंह हवलदार और विजय सिंह सूबेदार से धनत शर्मा सूबेदार अभिमन्यु धर दुबे सूबेदार प्रवीण कुमार सिंह कैप्टन पवन कुमार सिंह नायब सूबेदार प्रेम मिश्रा ने सूबेदार विजय जायसवालकप्तान दिनेश सिंह कैप्टन सुरेश सिंह कैप्टन अखिल बहादुर सिंहसूबेदार कपिल देव सिंह सूबेदार अनिल सिंह सूबेदार हरीश सिंह सूबेदार शत्रुंजय सिंह सूबेदार सिद्धनाथ शर्मा सूबेदार के के कैप्टन के के तिवारी कैप्टन किशोर कुमार त्रिपाठी ओम प्रकाश शर्मा शाहिद अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Tags