Powered by myUpchar

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत ने मनाया मोयरांग दिवस

All India Ex-Servicemen Service Council Avadh Province celebrated Moirang Day
 
All India Ex-Servicemen Service Council Avadh Province celebrated Moirang Day

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष कर्नल वीरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में मोयरांग दिवस मनाया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक कर्नल आर वी सिंह अध्यक्ष करनाल वीरेंद्र सिंह तोमर और लेफ्टिनेंट मदन मोहन पांडे सूबेदार मेजर पल वर्मा नायब सूबेदार अशोक कुमार पांडे नायब सूबेदार आर सी त्रिपाठी सूबेदार मेजर छेदी सिंह वारंट ऑफिसर ललित मोहन पंत सीपीयू घनश्याम केसरी सूबेदार मेजर हेमेंद्र राणा ने भाग लिया

सभी पदाधिकारी गढ़ लखनऊ में परिवर्तन चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित किए अवध प्रांत के अध्यक्ष कर्नल बीएस तोमर  ने सभी पदाधिकारी को संबोधित किये ,तथा मोयरांग दिवस के बारे में विस्तार से बताया संरक्षक कर्नल आर वी सिंह साहब ने भी सभी को संबोधित किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जय घोष के साथ आयोजन का समापन किया गया, जय हिंद।

Tags