अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

All India Ex-Servicemen Service Council expressed condolences and paid tribute
 
All India Ex-Servicemen Service Council expressed condolences and paid tribute
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष एवं कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री लेफ्टिनेंट कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला संतकबीरनगर के महामंत्री नायब सूबेदार राम मिलन गुप्ता जी का 10/11 जनवरी की रात को स्वर्गवास हो गया।

उनका हमें छोड़कर जाना गोरक्ष प्रांत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। आज गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष कर्नल S P सिंह साहब, महासचिव कर्नल R A मिश्र साहब, साहब, सचिव कैप्टन भाष्कर पांडेय और कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर नित्यानंद तिवारी उनके गांव बांटकिया संतकबीरनगर जाकर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस दुखद घड़ी को सहने की क्षमता दें। ओम शांति।

Tags