अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के पूर्व सैनिकों का सदस्यता अभियान प्रारंभ
Membership campaign of ex-servicemen of All India Ex-Servicemen Service Council Avadh Province started
Tue, 3 Jun 2025

लखनऊ डेस्क आर एल पाण्डेय। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष कर्नल वीरेंद्र सिंह तोमर साहब के ऑफिस में सेक्टर 5c /140 में 14:30 बजे एक बैठक हुई, बैठक में सूबेदार मेजर बीएल वर्मा (उपाध्यक्ष) सूबेदार अशोक कुमार पाण्डेय ,(कोषाध्यक्ष) नायक कमलेश अग्निहोत्री, हवलदार (सेवारत सिग्नल कोर) विनीत अग्निहोत्री उपस्थित रहे,
नायक कमलेश अग्निहोत्री अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य बने तथा ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले हवलदार विनीत अग्निहोत्री को माल्यार्पण करके अवध प्रांत अध्यक्ष कर्नल वीरेंद्र सिंह तोमर द्वारा सम्मानित किया गया, अंत में दिनांक 01/06 /2025 की बैठक में जो पॉइंट था उस पर चर्चा हुई। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष कर्नल वीरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि संगठन में पूर्व सैनिकों का सदस्यता अभियान चल रहा है इच्छुक सैनिक परिवार सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।जय हिंद जय भारत