अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और नारी सशक्तिकरण पर जोर

Meeting of All India Ex-Servicemen Service Council: Emphasis on success of Operation Sindoor and women empowerment
 
Meeting of All India Ex-Servicemen Service Council: Emphasis on success of Operation Sindoor and women empowerment
लखीमपुर खीरी/लखनऊ डेस्क (आर.एल. पाण्डेय):
नगर पालिका सभागार में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उत्सव मनाना और देश की दो वीरांगनाओं – विंग कमांडर व्योमिका सिंह एवं कर्नल सोफिया कुरैशी को सम्मानित करने हेतु नगर कोतवाली के सामने एक सेल्फी प्वाइंट के निर्माण की योजना पर चर्चा करना था।

बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने सैनिकों के सम्मान में कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि जो सैनिक राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हैं, वे अक्सर पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों से वंचित रह जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, नगर पालिका द्वारा सैनिकों और पूर्व सैनिकों को गृहकर एवं जलकर से मुक्त करने की घोषणा की गई। साथ ही जिन क्षेत्रों में सैनिकों के आवास हैं, वहां सड़क निर्माण में प्राथमिकता देने का भी आश्वासन दिया गया।

डॉ. इरा श्रीवास्तव ने अपने दो साल के कार्यकाल की सफल पूर्ति के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों द्वारा उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। परिषद ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।

इस अवसर पर परिषद के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • कर्नल सी.पी. मिश्रा (संरक्षक)

  • दिनेश चंद्र शर्मा (अध्यक्ष)

  • सूबेदार विनोद कुमार तिवारी (अ. प्रा.) (सचिव)

  • मुनेन्द्र शर्मा (उपाध्यक्ष)

  • मनोज कुमार त्रिवेदी (संगठन मंत्री)

  • मनोज मिश्रा (कोषाध्यक्ष)

  • वारंट ऑफिसर अवधेश वर्मा,

  • डॉ. अश्विनी गुप्ता,

  • राकेश कुमार,

  • विनोद कुमार वर्मा,

  • उमाकांत पांडे,

  • सूबेदार आर.के. पांडे,

  • रोहित शुक्ला,

  • राम शंकर गौड़,

  • प्रद्युम्न शुक्ला,

  • आर.पी. शुक्ला सहित कई अन्य पूर्व सैनिकगण।

Tags