अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् का होली मिलन एवं कवि सम्मेलन आयोजित
Holi Milan and Kavi Sammelan of All India Ex-Servicemen Service Council organized
Mon, 8 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् कानपुर ने विश्वकर्मा मंदिर परिसर, विश्वकर्मा नगर, सनिंगवा रोड मे होली मिलन एवं कवि सम्मेलन समारोह का भव्य समारोह आयोजित हुआ।
समारोह में परिषद् के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री JWO प्रहलाद सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष ले. कर्नल बृज पाल सिंह राठौर, अवध प्रांत के अध्यक्ष और कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री मेजर वीरेंद्र सिंह तोमर, प्रांत के पूर्व प्रांतीय पदाधिकारियो में प्रांतीय अध्यक्ष ग्रुप कैप्टन आर के यादव, VSM, जनरल सेक्रेटरी स्क्वाड्रन लीडर इंदर मणि शुक्ला, परिषद के वर्तमान जनरल सेक्रेटरी सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कैप्टन महेश सिंह, परिषद् जिला इकाई के ले. कर्नल आर पी यादव, स्थानीय पूर्व सैनिकों/सैन्य् मातृ शक्ति की संख्या लगभग 350 थी राष्ट्रीय कवियों में सर्व श्री सूरेश गुप्त राजहंस, सुरेंद्र गुप्त सीकर, धीर पाल सिंह धीर, अजीत सिंह राठौर लुल्लपुरी कानपुरी, राम नरेश चैहान, सुरेश साहनी, विकास शुक्ला अक्षय व्योम, श्रीमती राधा शाक्य, श्रीमती गीता द्विवेदी, श्रीमती मोहिल, श्रीमती ज्योति तिवारी और वेटरन भोला नाथ पांडेय आदि की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही।कवियों को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् कानपुर के स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत और दोपहर के भोजन के उपरांत समापन हुआ।
जय हिन्द
जय हिन्द