अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दी श्रद्धांजलि 

All India Ex-Servicemen Service Council paid tribute
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दी श्रद्धांजलि 
लखनऊ डेस्क  (आर एल पाण्डेय)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री एवं अवध प्रांत के अध्यक्ष मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बड़ी ही दुखद एवं हृदय विदारक घटना को अवगत करा रहा हूं कि ग्राम मसमरिया जनपद जालौन निवासी लांस नायक सौरभ द्विवेदी देश की उत्तरी सीमा पर जम्मू क्षेत्र में आर्म्ड कोर बटालियन में तैनात थे। वहां के मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण वह अस्वस्थ हो गए थे। अतः उनको जम्मू के सैनिक अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था।

जब वहां पर उनको आराम ना मिला तो उनको उच्च चिकित्सा हेतु उत्तरी कमान अस्पताल में रेफर किया गया था वहां पर उनका सुचारू से इलाज हुआ  लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ था अतः उन्होंने उत्तरी कमान हॉस्पिटल उधमपुर में दिनांक 10 सितंबर 2024 को अंतिम सांस ली उनके निधन की सूचना पाकर पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई

आज दिनांक 13 सितंबर 2024 को उनका पार्थिव शरीर आर्मी के  द्वारा उनके पैतृक गांव लाया गया तो उस समय देश की सेवा करने वाले सैनिक के अंतिम दर्शन हेतु जन सैलाब उमर पाड़ा उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मसमरिया मैं 31 आर्म्ड डिविजन झांसी के तत्वावधान में सैनिक टुकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के साथ गॉड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई व विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया गया इस मौके पर जनपद में सैनिकों के मुखिया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नयन सिंह रावत ने जिले के सभी सैनिकों की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की इसके साथ-साथ जनरल ऑफिसर कमांडिंग 31 आर्म्ड डिविजन की ओर से भी उनकी टीम ने पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम सलामी दी।

इसके साथ-साथ जिले के प्रमुख राजनेताओं तहसील कालपी के उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकार कालपी सैनिक बंधु उपाध्यक्ष कप्तान महेंद्र सिंह अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सूबेदार मेजर आसाराम दो हरे कैप्टन गंगा रामपाल सूबेदार रूप रामपाल सूबेदार अयोध्या प्रसाद सूबेदार प्रकाश प्रजापति एसीपी नायक सूबेदार दशरथ पाल नायक शिव शंकर सिंह सूबेदार बलराम पाल हवलदार रामकुमार पूर्व सैनिक जयदेव सिंह यादव पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह यादव सूबेदार भूर सिंह चौहान तथा पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश कुमार एवं उनकी टीम के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर क्षेत्र के लगभग 5000 लोगों का जन सैलाब था हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने का साहस प्रदान करें।

Share this story