अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दी श्रद्धांजलि
All India Ex-Servicemen Service Council paid tribute
Wed, 30 Apr 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष व कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बड़े दुख के साथ जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को अवगत कराना है
कि हमारे बीच से एक वरिष्ठ योद्धा सूबेदार छत्रपाल सिंह जो की 19 राजपूत रेजीमेंट से सेवानिवृत्ति हुए थे एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बांदा इकाई मे वर्ष 2005 से उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए कुशल नेतृत्व किया जिनका लम्बी बीमारी के बाद कल आकस्मिक देहावसान हो गया था। स्वर्गीय छत्रपाल साहब का राजकीय सम्मान के साथ आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को उनके निज ग्राम अजीतपारा( बेलगांव )में प्रात 10:00 बजे किया गया। अवसर पर सैकड़ों की सैनिकों की संख्या में जनपद के पूर्व सैनिकों, पुलिस बल के सदस्यों तथा हजारों ग्रामीणों ने मिलकर अपने महान योद्धा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
