अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया
All India Ex-Servicemen Service Council honoured Defence Minister Rajnath Singh by presenting him with a shawl and a memento
Mon, 14 Jul 2025
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के जन्मदिन के अवसर पर हनुमान सेतु मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। इस अवसर पर हनुमान सेतु पार्किंग में सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसके बाद एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
इस सम्मान समारोह में रक्षामंत्री के साथ पूर्व में कार्य कर चुके वरिष्ठ जनों, पूर्व सैनिकों, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन उनकी सराहनीय सेवाओं और योगदान के लिए एक अद्वितीय सम्मान था।
रक्षा मंत्री के लखनऊ आगमन पर लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस तोमर (अध्यक्ष अवध प्रांत अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद) एवं कर्नल दयाशंकर दुबे पूर्व अध्यक्ष भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, संयोजक सैनिक कल्याण संस्थान उत्तर प्रदेश) पूर्व सैनिक बंधुओं की ओर से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आभार प्रकट किया।जय हिन्द, वन्दे मातरम्,,
