अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा अयोध्या परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं की सेवा

सेवा और चिकित्सा शिविर का आयोजन
यह सेवा शिविर कौशलपुरी मोड़ पर स्थापित किया गया, जहाँ पूर्व सैनिकों ने परिक्रमार्थियों को आवश्यक सुविधाएँ प्रदान कीं।
-
सुविधाएँ: शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं को चाय, पानी, बिस्किट और आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।
-
संयोजन: शिविर का शुभारम्भ रात्रि से ही कर दिया गया, जिसका संयोजन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक और सिविल डिफेंस वार्डन तथा महानगर सहसेवा प्रमुख होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने किया।

शिविर में सहयोगी सदस्य
इस सेवा शिविर में क्षेत्र के अनेक डॉक्टर और पूर्व सैनिकों ने सक्रिय योगदान दिया। सेवा प्रदान करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे:चिकित्सक और अधिकारी: डॉ. उपेंद्र मणि त्रिपाठी, सेल टैक्स कमिश्नर इंद्र प्रकाश तिवारी, व्यवसायी चेतन सिंह, डॉ. अरुण तिवारी, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, साधुना प्रसाद शुक्ल, राकेश शुक्ला, ज्ञान द्विवेदी, और देवेन्द्र शर्मा।पूर्व सैनिक अधिकारी: कैप्टन जेपी द्विवेदी, कैप्टन बी के सिंह, सूबेदार मेजर बालेन्दु भूषण मिश्रा, सूबेदार मेजर महेंद्र कुमार दूबे, कैप्टन रमा निवास तिवारी, फ्लाइट लेफ्टिनेंट देवेन्द्र प्रताप सिंह, वारंट अफसर राम सेवक, सूबेदार सूर्य प्रताप सिंह,

कैप्टन सिंधु पाण्डेय, सूबेदार अमर जीत सिंह, कैप्टन कौशल किशोर मिश्रा, कैप्टन विजय कुमार सिंह, नायब सूबेदार श्याम गिरि, नायब सूबेदार सिद्धनाथ शर्मा, नायब सूबेदार कपिल देव सिंह, नायब सूबेदार रानू सिंह, हवलदार शिव कुमार सिंह, हवलदार विजय पाठक, हवलदार सुधाकर पाठक, सूबेदार अनिल कुमार सिंह, कैप्टन ओम प्रकाश शर्मा, कैप्टन पारस नाथ पाण्डेय, और हवलदार राणा प्रताप सिंह। शिविर के माध्यम से भीगते हुए परिक्रमा करने वाले भक्तों को बड़ी राहत और संबल प्राप्त हुआ।

