तैयारियां पूरी, आज से अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का होगा भव्य शुभारंभ

All India Hockey Tournament to be inaugurated today with grand preparations complete
 
All India Hockey Tournament to be inaugurated today with grand preparations complete
बलरामपुर।  जिले में आयोजित होने वाले महाराजा सर बी.पी. सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का आज से शुभारंभ होने जा रहा है। टूर्नामेंट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एम.एल.के. महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

स्वागत की तैयारियां पूरी

टूर्नामेंट के शुभारंभ से पूर्व अतिथियों और खिलाड़ियों के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली का निर्माण किया गया, जिसने आयोजन स्थल की शोभा बढ़ा दी। रंगोली निर्माण में सुरेन्द्र यादव, राधा पाण्डेय, दृष्टि पाठक, गरिमा सिंह, अर्चिता यादव एवं रजनी यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Ejneen

उद्घाटन मैच आज

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला आज कुछ ही देर में खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता बीते 83 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है और देश के चुनिंदा घास के मैदानों पर खेले जाने वाले हॉकी टूर्नामेंटों में से एक है।

युवाओं को मिल रहा राष्ट्रीय मंच

इस ऐतिहासिक हॉकी टूर्नामेंट से न केवल जिले को खेल जगत में नई पहचान मिल रही है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त हो रहा है। आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह और रोमांच का माहौल बना हुआ है।

Tags