गीता वार्षिकोत्सव में आमंत्रित होंगे सभी धर्म संगठन

All religious organizations will be invited to the Geeta anniversary
 
All religious organizations will be invited to the Geeta anniversary
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।गोंडा में गीता गोष्ठी के 24वें वार्षिकोत्सव में सनातन धर्म के विभिन्न पंथ संप्रदाय समेत सिक्ख जैन के अनुयायियों को आमंत्रित किया जाएगा। नगर के मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान के रामेश्वरम मंदिर में आयोजित रविवारीय गोष्ठी व 15 दिसंबर को वार्षिकोत्सव के आयोजन की तैयारी बैठक में गीता गोष्ठी के संयोजक इ. सुरेश दूबे ने उक्त जानकारी दी।

संस्थापक सदस्य जनार्दन सिंह के संयोजन में आयोजित बैठक में संयोजक ने उपस्थित गीता प्रेमियों से आयोजन में सिक्ख गुरुद्वारा, जैन भक्तों, गायत्री परिवार इस्कान आर्यसमाजी समेत सभी पंथों के धर्माचारियों मंदिर के महंतो  और नगर के सभी कालेज आमंत्रित करने का दायित्व वरिष्ठ सदस्यों को दिया गया। वार्षिकोत्सव में शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति के लिए संगीतकार किरन पांडेय के प्रयास  की  सरहाना की गई।

गीता शोभा यात्रा में गायत्री परिवार की बहनें शामिल हो रही है। अवध केसरी सेना के संयोजक नील ठाकुर सिंह ने बताया कि सेना के 108 सैनिक यात्रा में अगुवाई करेंगे। बैठक में चंद्रभान मिश्र के के श्रीवास्तव संदीप मेहरोत्रा रमेश दूबे रामजी पंकज मिश्र कृष्ण नंदन तिवारी पंकज सिंह व अनिल सिंह मौजूद रहे।

Tags